अगर आप लेना चाहते है बेहतर सेल्फी तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स


बेहतर सेल्फी के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके फोन का सेल्फी कैमरा बेहद ताकतवर हो बल्कि जरूरी यह है कि आपको सेल्फी लेने का तरीका आता हो ।

आज के युवाओं में सेल्फी का क्रेज छा गया है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप अच्छी सेल्फी नहीं ले पाते है। अगर आप भी अच्छी सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। बेहतर सेल्फी के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके फोन का सेल्फी कैमरा बेहद ताकतवर हो बल्कि जरूरी यह है कि आपको सेल्फी लेने का तरीका आता हो। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप साधारण कैमरे से भी बेहतर सेल्फी ले सकते हैं।

👉1. सेल्फी स्टिक:

आज कल बाजार में सेल्फी स्टीक का बड़ा ही क्रेज है। यदि आप सेल्फी फोटो के बेहद शौकीन हैं तो इसका उपयोग कर सकते हैं। स्टीक की वहज से कैमरा आपसे थोड़ा दूर हो जाता है और आप बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम होते हैं। कैमरा बटन स्टिक में ही उपलब्ध होता है।

👉2. ऑटो सेटिंग: सेल्फी के समय कोशिश यही करें कि सभी सेटिंग बाईडिफॉल्ट मोड पर हो। क्योंकि इसमें फोन आपके इतना करीब होता है कि लाइट और इफेक्ट अपकी तस्वीर को खराब कर सकते हैं। फ़ोन में सभी सेटिंग ऑटो पर रहना ही बाईडिफॉल्ट मोड है।

👉3. लेंस को साफ करे: फोटो लेने के पहले अपने फोन के लेंस को साफ कर ले। कई बार आपके फोन के लेंस पर डस्ट होने के वजह से भी आपकी अच्छी सेल्फी नै आती है। इसके लिए आपको समय-समय पर अपने फोन के कैमरा को साफ करते रहना चाहिए।

👉4. रोशनी की स्थिती: सेल्फी लेते समय ध्यान रखें कि रोशनी सब्जेक्ट पर पड़े। सेल्फी में वह सब्जेक्ट आप हैं। इस स्थिति में तस्वीर बहुत साफ और स्पष्ट आएगी। हां, ज्यादा तेज रोशनी से भी बचने की कोशिश करें। यदि रोशनी उल्टी दिशा से आ रही है। अर्थात पीछे से आ रही है तो आप अपनी स्थिति को थोड़ बदल लें तो ज्यादा बेहतर होगा। सेल्फी के समय थोड़ा साइड पोज दे दें।

👉5. ग्रूप फोटोग्राफी से बचें:
सेल्फी के समय इस बात की हमेशा कोशिश करें कि फोटोग्राफ में कम से कम लोग हों तभी फोटो बेहतर होगा। ग्रूप सेल्फी में अक्सर समस्या होती है। सामने से हर किसी को कवर करना मुश्किल हो जाता है।

👉6. कैमरा बटन से बचें: जब आप सेल्फी लेते हैं तो उस वक्त स्क्रीन पर दिए गए कैमरा बटन को टच करना काफी मुश्किल होता है और अक्सर फोटो हिलने का डर होता है। ऐसे में आप सेल्फ टाइमर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कई फोन में सेल्फी के लिए चीज या हैलो बोलने का ऑप्शन भी होता है। आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो कैमरा सेटिंग में जाकर वॉल्यूम बटन को कैमरे के लिए सेट कर दें। इससे आपको बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलेगी।

👉7. स्क्रीन के बजाए कैमरा देखें: सेल्फी में यह शिकायत बहुत ज्यादा है कि फोटो में आप कहीं बाहर देख रहे होते हैं। इसका कारण यह होता है कि कैमरा स्क्रीन के ऊपर होता है और आप नजदीक से स्क्रीन को देखते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि स्क्रीन के ऊपर कैमरे में देखें। वहीं जब कभी साइड पोज से बाहर देखकर भी फोटोग्राफी करें तो भी बेहतर होगा।

👉8. जूम: सेल्फी के दौरान जितना हो सके जूम से बचें। क्योंकि आमतौर पर फोन में डिजिटल जूम होता है और यह हर बार जूम के साथ पिक्चर की क्वालिटी को खराब होती है। अगर जूम करना जरूरी है तो आप 2x या 4x तक का ही इस्तेमाल करें।

अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें । 🙏

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi Note 5 अधिकारिक लांच 14 फरवरी !

Top 10 Must Have Gadgets Under ₹1000

ICC के नए नियम, इस नियम को पूरी तरह से बदल डाला