Xiaomi Redmi Note 5 अधिकारिक लांच 14 फरवरी !

Xiaomi Redmi Note 5 धिकारिक लांच 14 फरवरी को होने जा
रहा है 
     



रेड्मी नोट 5 का अधिकारिक लांच 14 फरवरी को होने जा रहा है ! अभी तक यह माना जा रहा था कि 14 फरवरी को XIAOMI अपना REDMI 5 लांच करने जा रही है, लेकिन ताज़ा खबरों के अनुसार कंपनी 14 फरवरी REDMI NOTE 5 लांच करेगी. यह फ़ोन भारत मेंसबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफ़ोन “ REDMI NOTE 4 का अपग्रेड होगा.
इस बात का सबूत सबसे पहले Techook नाम की वेबसाइट को मिला, जिसने कंपनी के event page  Mi.Com पर जावास्क्रिप्ट कोड के जरिये इसका पता लगाया, जहाँ इसका टाइटल ‘redminote5’ लिखा था . रिपोर्ट में screenshot भी दिखाया गया है.

Xiaomi Redmi Note 5 specifications:

ऐसा माना जा रहा है कि REDMI NOTE 5 में 5.99 इंच का फुल HD+ (1080x2160 pixels) IPS LCD पैनल 18:9  अनुपात में होगा. फ़ोन में  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 636 प्रोसेसर 32/3 और 64/4 जीबी मॉडल मिलेगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फ़ोन में एंड्राइड 8( ओरियो ) MIUI9 होगा. इसमें आपको पीछे की ओर 16+5 MP का कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, और सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा मिलेगा. फ़ोन में आपको 4100 mAh की बैटरी मिलेगी जो उम्मीद है की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया गया है कि फोन 3 रंग विकल्प - ग्रे, ब्लैक और नेवी ब्लू में आ आ रहा है

अब बात इसके कीमत की करते हैं:
       इस बजट में मुकाबले को देखते हुए XIAOMI 3 जीबी वाले मॉडल की कीमत 12999 और 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत  14999 रख सकती हैं.
तो चलिए इंतज़ार करते है कंपनी के अधिकारिक घोषणा की जो 14 फरवरी को 12:00 PM पर है.
event page

<div data-WRID="WRID-151792368909151327" data-widgetType="productBanner"  data-class="affiliateAdsByFlipkart" height="240px" width="120px"></div><script async src="//affiliate.flipkart.com/affiliate/widgets/FKAffiliateWidgets.js"></script>flipkart


आपकी राय क्या है ? नीचे कमेंट जरूर कीजिये.

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Must Have Gadgets Under ₹1000

ICC के नए नियम, इस नियम को पूरी तरह से बदल डाला