गूगल, XIAOMI के साथ मिलकर ले आया अपना नया " ANDROID ONE" ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन, Mi A1







Xiaomi Mi A1 को भारत में आज कंपनी ने लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 14,999 है. यह कंपनी का पहला फ़ोन है जो गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्रेम के तहत पेश किया गया है.यह स्टॉक एंड्राइड 7.1.2 पर काम करता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फ़ोन को इस साल के आखिर तक एंड्राइड ओ का अपडेट भी मिलेगा. साथ ही इसे एंड्राइड पी का अपडेट भी जल्द ही मिलेगा. 
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है. टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा . कैमरा ऐप में आईफोन प्लस और वनप्लस की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी एके फ्रंट पैनल पर मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।
साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है. साथ ही अगर इस फ़ोन के साथ एयरटेल यूजर को 200GB 4G डाटा भी मिल रहा है. यह डाटा फ्री है और यह नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर को मिलेगा.

Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह फ़ोन 12 सितम्बर से फ्लिपकार्ट, mi.com के साथ ही कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा.

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi Note 5 अधिकारिक लांच 14 फरवरी !

Top 10 Must Have Gadgets Under ₹1000

ICC के नए नियम, इस नियम को पूरी तरह से बदल डाला