इस तरह जाने कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो रहा ट्रैक

इस तरह से जाने कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो रहा ट्रैक 


फोन की सुरक्षा का यूजर्स पर हमेशा खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए आपके पास एक ही तरीका  है कि खुद ही अपने फोन पर नजर रखें और हमेशा अलर्ट रहें।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आज स्मार्टफोन सिक्योरिटी सबसे बड़ी समस्या है। हर दिन सुनने में आता है कि इस वेबसाइट से डाटा लीक हो गया या फिर कुछ एप्स ने फोन से डाटा लीक कर दिया। फोन की सुरक्षा का यूजर्स पर हमेशा खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए आपके पास एक ही ऑप्शन है कि खुद ही अपने फोन पर नजर रखें और हमेशा अलर्ट रहें। हालांकि, कई बार यूजर्स को इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कि उनका फोन ट्रैक किया जा रहा है। वहीं, आज हम बताएंगे कि कैसे रखें अपने डाटा को सेफ।

बैटरी जल्दी खत्म होना-

कुछ स्पाई सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन आपकी बैटरी के इस्तेमाल को बढ़ा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर अपनी फोन की बैटरी देखते रहे कि कही इसे अधिक चार्ज करने की आवश्यकता होती है या नहीं। ध्यान रखें कि समय के साथ आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाएगी, इसलिए आप किसी ड्रामैटिक बदलाव की तलाश कर रहे हैं। कुछ सस्ते स्पाई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स आपकी बैटरी को जल्द ही खत्म कर सकते है। हालांकि, मॉडर्न प्रोग्राम डिजाइन किया गया है, ताकि बैटरी जल्दी खत्म ना हो।

फोन बंद हो जाना-

क्या आपका फोन नियमित रूप से बंद होता है, भले ही बैटरी चार्ज हो? कुछ स्पाई सॉफ्टवेयर के वजह से ऐसा होता है।

बैकग्राउंड से बार बार आवाज़ आना -

कई बार आपको बैकग्राउंड नॉइज सुनाई देता होगा, जिसे आप खराब कनेक्शन समझते है। यदि यह समस्या सामान्य से अधिक हो रही है, तो हो सकता है कि आपका फोन ट्रैक किया जा रहा है। ध्यान दें कि कहीं आपके कॉल का इस्तेमाल कांफ्रेंस कॉल के तौर तो नहीं किया जा रहा।

अजीब टेक्स्ट मैसेज प्राप्त करना-

क्या आप अजीब टेक्स्ट मैसेज रिसीव कर रहे है, जिसमें नंबर, सिम्बल्स या करैक्टर हैं? स्पाई सॉफ्टवेयर के रिमोट कंट्रोल फीचर आपके फोन पर सीक्रेट कोडित टेक्सट मैसेज सेंड करता है। यदि ऐसा होता है तो नियमित रूप से आपके फोन पर कोई स्पाई ओप हो सकता है।

डाटा ज्यादा इस्तेमाल होना

क्या आपने अपने सामान्य डाटा उपयोग में वृद्धि देखी है? कम स्पाई एप अतिरिक्त डाटा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वह सारी जानकारी सेंड कर सकते जो आपके फोन से ली गई है। इसलिए अपने डाटा पर नजर रखें।

🙏

जय हिंद 🇮🇳
जय भारत 🇮🇳
वंदे मातरम 🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi Note 5 अधिकारिक लांच 14 फरवरी !

Top 10 Must Have Gadgets Under ₹1000

ICC के नए नियम, इस नियम को पूरी तरह से बदल डाला